छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अभनपुर में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - अभनपुर पुलिस

रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सारखी में महिला की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है. अभनपुर पुलिस ने मृतिका के देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

murder accused arrested
हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2022, 9:17 PM IST

रायपुर: अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सारखी में 5 सितंबर की देर रात्रि को महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें में अभनपुर पुलिस ने मृतिका के देवर को गिरफ्तार (abhanpur murder case accused arrested in Raipur) कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि देवर ने अपनी भाभी की हत्या गला घोटकर की थी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार था. जिसके बाद मृतिका के पति ने 6 सितंबर को सुबह अभनपुर थाने में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

देवर ने भाभी की गला घोटकर की हत्या: अभनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर अमित कश्यप ने बताया कि "मृतिका के पति देवनाथ साहू ने 6 सितंबर की सुबह अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता की पत्नी मृत अवस्था में घर में पड़ी हुई थी. प्रथम दृष्टया पुलिस में जांच में यह पाया था कि मृतका की गला घोंटकर हत्या की गई है. जिसके बाद अभनपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और अभनपुर थाने की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी थी. आसपास जानकारी एकत्र करने के साथ ही घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ और जांच में यह बात सामने आई कि मृतिका का देवर आखरी बार मृतिका के घर से निकलते हुए देखा गया था."


यह भी पढ़ें:रायपुर की मुजगहन फैक्ट्री में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

अवैध संबंध बना हत्या का कारण: अभनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर अमित कश्यप ने बताया कि " मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के द्वारा मृतिका के देवर वीरेंद्र उर्फ वीरू साहू के गिरफ्तार कर लिया गया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आरोपी देवर ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि "अपनी भाभी मृतिका लताबाई साहू के साथ उसका अवैध संबंध था. मृतिका लता बाई साहू आरोपी के ना चाहते हुए भी आरोपी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी. जिससे तंग आकर आरोपी देवर ने मौका पाकर अपनी भाभी की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details