रायपुर: हसदेव अरण्य में हो रही जंगल की कटाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल (Aam Aadmi Party leaders to protest in raipur) दिया है. सोमवार आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के पत्रकार वार्ता लेकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. Raipur latest news
हसदेव जंगल बचाने आप नेता मुख्यमंत्री निवास के सामने करेंगे आमरण अनशन - कॉरपोरेट
Raipur latest news हसदेव अरण्य में हो रही जंगल की कटाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के पत्रकार वार्ता लेकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. प्रेस वार्ता में हुपेंडी ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है.
![हसदेव जंगल बचाने आप नेता मुख्यमंत्री निवास के सामने करेंगे आमरण अनशन Aam Aadmi Party leaders to protest in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16546913-thumbnail-3x2-k.jpg)
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि " हसदेव बचाओ आंदोलन में आम आदमी पार्टी ने समय समय पर प्रदर्शन और ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया है. लेकिन हर बार कुछ दिन हसदेव अरण्य में पेड़ कटाई रोक कर फिर शुरू कर दी जाती है. प्रदेश की जनता ठगा सा महसूस कर रही है. विगत दिनों आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने मांग की जंगल कटाई पर तुरंत रोक लगाई जाए. लेकिन कॉर्पोरेट घराने के गुंडे 50 गाड़ियों में घूमकर दहशत फैला रहे हैं. विरोध करने वालों की आवाज दबाई जा रही है. लोगों को आवाज भी उठने नहीं दिया जा रहा.
पांच दिन का दिया अल्टीमेटम: प्रेस वार्ता में हुपेंडी ने कहा कि "यदि पांच दिन में हसदेव में जंगल कटाई नहीं रुकी, तो आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निवास के बाहर आमरण अनशन शुरू करेगी. प्रदेश स्तर पर व्यापक जनांदोलन भी शुरू करेगी, जो उग्र और जंगी प्रदर्शन होगा. Raipur latest news
भाजपा कांग्रेस एक जैसे:कोमल हुपेंडी ने केंद्र कि "भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार दोनों ही पार्टियां कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा काम कर रही है. लेकिन हसदेव जंगल की कटाई से छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्य भारत के पर्यावरण का नुकसान होगा. जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी भुगतेगी. हसदेव बचाओ आंदोलन की लड़ाई अब आर पार की लड़ाई है. छत्तीसगढ़ की जनता अब किसी भी हालत में ये बर्दाश्त नहीं करेंगी. आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से ये लड़ाई जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंत तक लड़ेगी."