छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नगर निगम में ठनी : मेयर बोले-मुझसे समस्या बताएं पार्षद, किस डर से सामान्य सभा से भाग रहे हैं मेयर : चौबे - Bharatiya Janata Party

रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) की सामान्य सभा कोराना संक्रमण काल से ही प्रभावित हुई है. इससे पहले नगर निगम की सामान्य सभा 23 जुलाई को हुई थी. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद (Bharatiya Janata Party Councilor) दल ने सामान्य सभा करने को लेकर नगर निगम सभापति से मुलाकात की है.

A team of councilors met the Municipal Corporation chairman in Raipur
रायपुर में नगर निगम सभापति से मिला पार्षदों का दल

By

Published : Oct 23, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 8:20 PM IST

रायपुरः रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा कोराना संक्रमण (Infection) काल से ही प्रभावित हुई है. इससे पहले नगर निगम की सामान्य सभा 23 जुलाई को हुई थी. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने सामान्य सभा (General Assembly) करने को लेकर नगर निगम सभापति (Municipal Corporation Chairman) से मुलाकात की है.

नगर निगम की सामान्य सभा में जनहित के मुद्दे (public interest issues) उठाए जाते हैं. साथ ही सभी वार्ड के पार्षद अपने वादों की समस्या सदन में रखते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष सामान्य सभा कराने के मूड में नहीं नजर आ रहा है. इसके कारण भाजपा पार्षद (BJP Councilor) दल में नाराजगी है. उन्होंने हाल के दिनों में नगर निगम सभापति (Municipal Corporation Chairman) से मुलाकात कर सामान्य सभा जल्द से जल्द आयोजित करने की मांग की है.

नगर निगम में ठनी

रायपुर निगम में समस्याओं का अंबार

सामान्य सभा को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि हमने पूर्व के दिनों में सभापति से आग्रह किया था कि सामान्य सभा जल्द बुलाएं. रायपुर नगर निगम के वार्डों में समस्याओं का अंबार है और इनका निराकरण करने में नगर निगम और महापौर असक्षम है. भाजपा पार्षद दल चाहता है कि सारी समस्याओं पर वन-टू-वन चर्चा की जाए और यह सामान्य सभा के माध्यम से ही हो सकता है.

"मेयर सामान्य सभा में क्यों इंटरेस्टेड नहीं"

चौबे ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि महापौर किस डर से सामान्य सभा से भाग रहे हैं. वे सामान्य सभा के लिए क्यों इंटरेस्टेड नहीं हैं. महापौर को लगता है जनप्रतिनिधि उन तक जाकर समस्या बताएं. हम महापौर के पास समस्या लेकर क्यों जाएंगे. नगर निगम की एक व्यवस्था बनी हुई. वार्डों की समस्या सामान्य सभा के माध्यम से रखने की. अगर महापौर से मिलकर समस्याएं बताएं, तो सामान्य सभा का कोई औचित्य नहीं.

जगदलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में ग्रामीण महिला मौत

कांग्रेस के वार्डों में ज्यादा हैं समस्याएं...

नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) ने कहा कि महापौर को अगर लगता है कि शहर के वार्डों में कोई समस्या नहीं है तो नगर निगम का एक ग्रुप बना है, जिसमें सारे जनप्रतिनिधि अपने वार्ड की समस्या भेजते हैं. उसमें ज्यादातर समस्या कांग्रेस के पार्षदों (Congress councilors) के वार्ड से आती हैं. महापौर (Mayor) समय निकालकर उस व्हाट्सएप ग्रुप में देख लेंगे, उन्हें समझ आ जाएगा कि रायपुर शहर के वार्डों की स्थिति क्या है. और क्यों सामान्य सभा होनी चाहिए.

सामान्य सभा के लिए चाहिए एजेंडा...

इधर, नगर निगम सामान्य सभा को लेकर महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि सामान्य सभा के लिए एजेंडा चाहिए. भारतीय जनता पार्टी वालों के कहने से सामान्य सभा आयोजित हो जाए, यह कोई एजेंडा नहीं है. सामान्य सभा के लिए एजेंडे होने चाहिए. एजेंडों को लेकर चर्चा चल रही है. सामान्य सभा आयोजित करने की बात है तो यह दिवाली से पहले या दिवाली के बाद कराई जाएगी. भाजपा के पार्षदों को कोई समस्या है तो वे सीधे मुलाकात कर समस्या बता सकते हैं.

Last Updated : Oct 24, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details