छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट: 96.81% छात्र फर्स्ट डिवीजन पास, नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट - स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

छत्तीसगढ़ की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट www.Cgbse.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल परिणाम शत-प्रतिशत रहा. अधिकांश छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं.

School Education Minister Premasai Singh Tekam
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट

By

Published : May 19, 2021, 12:14 PM IST

Updated : May 19, 2021, 3:03 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट की घोषणा की है. इस साल दसवीं की परीक्षा के लिए 4 लाख 67 हजार 261 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे. कुल 6 हजार 168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म अपात्र होने के कारण निरस्त कर दिए गए. इनमें से 4 लाख 61 हजार 93 पात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. करीब 97 फीसदी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं.

10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी

2 लाख 24 हजार 112 छात्र और 2 लाख 31 हजार 999 छात्राओं के परीक्षा परिणाम सम्मिलित किए गए हैं. सभी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं और परिणाम 100% रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दसवीं की परीक्षा स्थगित करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जो आंतरिक मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए थे उन्हें न्यूनतम अंक देकर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. सभी विद्यार्थी इस बार पास हुए हैं.

जानिए कैसे करें CG Teeka एप पर रजिस्ट्रेशन

96 प्रतिशत छात्र फर्स्ट डिवीजन पास

दसवीं की परीक्षा में 4 लाख 46 हजार 393 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल घोषित परिणाम का 96.81 प्रतिशत है. दसवीं परीक्षा के द्वितीय श्रेणी में 9 हजार 024 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो सम्मिलित विद्यार्थियों का 1.96% है. तृतीय श्रेणी में 5 हजार 676 परीक्षार्थी पास हुए हैं जो सम्मिलित विद्यार्थियों का 1.23 प्रतिशत है.

छात्रों का प्रतिशत

  • फर्स्ट डिवीजन में 95.66%
  • द्वितीय श्रेणी में 2.65%
  • तृतीय श्रेणी में 1.68%

छात्राओं का प्रतिशत

  • प्रथम श्रेणी में 97.96%
  • द्वितीय श्रेणी में 1.30%
  • तृतीय श्रेणी में 0.80%

श्रेणी सुधार के लिए छात्रों को मिलेगा मौका

दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया है. ऐसे में इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान भी इस परीक्षा में समाप्त किया गया है. जो परीक्षार्थी अपनी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होंगे उनके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार के लिए सम्मिलित होने की पात्रता रखी है.

Last Updated : May 19, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details