रायपुर:रेल मंत्रालय के आदेश अनुसार 12 सितंबर से देशभर में 40 जोड़ी यानी 80 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से 4 जोड़ी यानी 8 स्पेशल ट्रेन चलेंगी. 1 जून से देशभर में 100 जोड़ी यानी 200 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जिसमें से रायपुर से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन होकर गुजर रही है, इसके साथ ही राजधानी एक्सप्रेस भी रायपुर से 12 मई से चलाई जा रही हैं.
पढ़ें- 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेन, 10 से होगा रिजर्वेशन
12 सितंबर से रायपुर रेल मंडल में 4 जोड़ी यानी 8 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. रायपुर से सिकंदराबाद दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस, पूरी अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस, कोरबा विशाखापट्टनम स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं. इसमें सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस सप्ताह में सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दरभंगा से प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी.