छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CORONA UPDATE: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची राजधानी - कोरोना वैक्सीन

8-february-corona-update-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : Feb 8, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 10:47 AM IST

10:46 February 08

बस्तर में सुरक्षाबलों के करीब 1 लाख जवानों को लगेगा कोरोना का टीका

जगदलपुर: बस्तर संभाग में जवानों को टीका लगाना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अफसरों के लिए एक बड़ी चुनौती है. अभी बस्तर संभाग में अलग-अलग सुरक्षा बलों के 1 लाख से ज्यादा जवान तैनात हैं. जवानों की इतनी बड़ी संख्या में तैनाती देश में कश्मीर और बस्तर में ही है. ऐसे में दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वैक्सीन बस्तर में लगेंगे. यहां जवानों की संख्या को देखते हुए जिला स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. 

10:14 February 08

रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप

कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप रायपुर पहुंच चुकी है. इस बार भी हवाई मार्ग से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप हैदराबाद से रायपुर भेजी गई. तीसरी खेप में 143 किलो के वैक्सीन के 5 बॉक्स भेजे गए हैं. पहले फेज में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया गया. 13 फरवरी से वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा.

06:08 February 08

CORONA UPDATE: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची राजधानी

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है. रविवार को प्रदेश में कुल 186 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 7 हजार 525 है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 4 हजार 290 मरीजों की इलाज जारी है. 2 लाख 99 हजार 494 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्च किया जा चुका है. रविवार को कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में 3 हजार 741 लोगों की कोरोना संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details