छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 744 आईसीयू बेड खाली - छत्तीसगढ़ में कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों (corona patients) की संख्या घटने के साथ ही अब अस्पतालों में ICU बिस्तर (ICU beds) भी खाली होने लगे हैं. राजधानी रायपुर (Raipur Hospital) में कोरोना संक्रमितों के लिए 744 ICU बेड खाली (744 ICU beds Empty) है.

744-icu-beds-for-corona-patients-are-empty-in-raipur-hospital
आईसीयू बेड अपडेट

By

Published : Jul 13, 2021, 3:53 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ (corona in chhattisgarh)में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज (corona patients) बस्तर संभाग में मिल रहे हैं. संभाग के 7 जिलों की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय सुकमा जिले में है. जो बस्तर संभाग में आता है. यहां 525 कोरोना एक्टिव केस है. सुकमा में हर रोज 25 से 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. इसके बाद एक्टिव केस की संख्या में बीजापुर दूसरे नंबर पर है. सोमवार तक यहां 472 एक्टिव केस है. सोमवार को 24 एक्टिव मरीजों की पहचान हुई. इसी तरह दंतेवाड़ा में 245, बस्तर में 241, कांकेर में 144, कोंडागांव में 106 कोरोना एक्टिव केस है.

12 जुलाई को प्रदेश में कोरोना (corona) के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. प्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत है. प्रदेश भर में 564 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 394 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. अस्पताल से 170 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. फिलहाल प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4517 हैं.

सोमवार को कोरोना से 1 भी मौत नहीं लेकिन बस्तर में बढ़ रहे एक्टिव केस

अस्पताल में खाली बेड-

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 30 हजार 321 बेड है. टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30321, नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10317, खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8413, नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15719, खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14421, टोटल एचडीयू बेड - 1519, खाली एचडीयू बेड - 1079, टोटल आईसीयू बेड - 2687, खाली आईसीयू बेड - 1698, टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1023, खाली वेंटिलेटर - 573, टोटल बेड अवेलेबल - 25671.

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 1994 22 1972
ऑक्सीजन बेड 2910 90 2820
एचडीयू बेड 527 05 522
आईसीयू बेड 771 27 744
वेंटिलेटर बेड 415 29 386

ABOUT THE AUTHOR

...view details