रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अलग-अलग राज्यों से छत्तीसगढ़ लौट रहे प्रवासियों को निशुल्क राशन देने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने सभी के राशन कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए थे. जिसके बाद खाद्य विभाग ने राज्य में लॉकडाउन के दौरान तकरीबन 73 हजार परिवारों को राशनकार्ड जारी किए हैं. विभाग सभी जिलों में प्रवासियों का नया राशन कार्ड बना रहा है.
पुलिस हिरासत में कारोबारी हितेश अग्रवाल, नक्सलियों से मिला था इनपुट
लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में लौट रहे मजदूरों को राशन की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को निशुल्क खाद्य वितरण किए जाने के निर्देश जारी किए थे. इसके तहत खाद्य विभाग ने सभी को नए राशन कार्ड वितरित किए हैं. राज्य में 23 मार्च से 15 जून के बीच कुल 73 हजार 647 परिवारों को नए राशनकार्ड दिए गए हैं.
9 विकासखंड में 9 हजार से ज्यादा कार्ड वितरित
लॉकडाउन के दौरान जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 6 हजार 352 प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड जारी किए गए हैं. इन राशनकार्डों में 19 हजार 275 सदस्यों का नाम शामिल किया गया है. प्रवासी श्रमिकों को प्रति सदस्य 5 किलो चावल और प्रति राशनकार्ड एक किलो निशुल्क चना दिया जा रहा है. खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 9 विकासखंडों में 3 हजार 990 प्रवासी परिवारों के 9 हजार 777 सदस्यों के लिए कार्ड बनाए गए हैं.
वितरित किए गए राशन कार्ड
- नगरी श्रेत्र में 5 हजार 903 प्रवासी परिवारों के 14 हजार 528 सदस्यों को जोड़ा गया
- जनपद पंचायत नवागढ़ में 503
- पामगढ़ में 1 हजार 510
- अकलतरा में 255
- बलोदा में 504
- बम्हनीडीह में 278
- जैजैपुर में 314
- सक्ती 181
- मालखरौदा में 278
- डभरा में 167
इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका जांजगीर-नैला में 261 चांपा में 289, सक्ती में 38, अकलतरा में 40, नगर पंचायत नया बाराद्वार में 87, बलोदा में 244, खरौद में 202, शिवरीनारायण 27, अड़भार में 88, राहौद में 78, नवागढ़ में 40, सारागांव में 198 जैजैपुर 151, चंद्रपुर में 29, और डभरा में 138 प्रवासी राशन कार्ड बनाए गए हैं.