छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

किर्गिस्तान से 73 छात्र पहुंचे रायपुर, होटल में क्वॉरेंटाइन - छात्र होटल में क्वॉरेंटाइन

रायपुर में किर्गिस्तान से 73 छात्र पहुंचे हैं. ये सभी छात्र लॉकडाउन की वजह से वहीं फंसे हुए थे. सभी को होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

73-students-from-kyrgyzstan-reached-raipur
बस से पहुंचे छात्र

By

Published : Jun 21, 2020, 3:28 PM IST

रायपुर:लॉकडाउन के बाद से फंसे हुए छात्रों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. रूस और किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के 800 छात्र वापस लौट चुके हैं. पालक संघ ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर प्रदेश सरकार से इन छात्रों की वापसी की अपील की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने विशेष विमान से इन छात्रों को वापस बुलाया है.

जम्मू-कश्मीर : एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ से देश साथ ही विदेशों में भी कई छात्र पढ़ाई के लिए गए हुए थे. कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से केंद्र सरकार ने सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर दिया है. इस वजह से छात्र वापस नहीं लौट पा रहे थे. रायपुर में पालक संघ लगातार इन छात्रों की वापसी के प्रयास मे जुटा था. राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद विशेष विमान किर्गिस्तान भेजा गया, जहां से 73 छात्रों को शनिवार की रात नागपुर लाया गया. नागपुर पहुंचने के बाद इन छात्रों को बस से रायपुर लाया गया है. सभी छात्रों को शहर में ही होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

लौट रहे छात्र

रूस में फंसे प्रदेश के 500 छात्रों वापसी का सिलसिला चल रहा है. अब तक 50 विद्यार्थी की वापसी हुई है. पहले एक विद्यार्थी और फिर 17 विद्यार्थी भुवनेश्वर के रास्ते रायपुर पहुंचे थे. इसके बाद 16 जून को दिल्ली से 7 और 17 जून को नागपुर से 31 छात्र रायपुर लौट चुके हैं. सभी को होटल में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही 23 जून को विशेष विमान से मास्को से 50 छात्र रायपुर पहुंचने वाले हैं. छत्तीसगढ़ पहुंचते ही सभी को सीधे होटल में क्वॉरेंटाइन किए जाने का आदेश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details