छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: नियमों का उल्लंघन कर संचालित 6 दुकानें सील, लगा जुर्माना - raipur lockdown

रायपुर के अभनपुर में दुकानों को खोलने की तिथि और समय निर्धारित की गई है, बावजूद इसके दुकानों को संचालित करने की शिकायत मिली, जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर जुर्माना लगाया.

6 shops being operated in violation of rules were sealed in Raipur
6 दुकानें की गई सील

By

Published : May 6, 2020, 8:36 AM IST

Updated : May 6, 2020, 12:46 PM IST

रायपुर: अभनपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने दुकानों को सील करने की कार्रवाई की. अभनपुर के राजस्व विभाग, नगर पंचायत और पुलिस के संयुक्त अमले ने एसडीएम सूरज साहू के नेतृत्व में 6 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की. जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई है, उनमें गौतम हार्डवेयर अभनपुर, लक्ष्मी हार्डवेयर, मानव मोटर्स, श्याम मोटर्स एवं सर्विस सेंटर, राजधानी ऑटो केयर, मंजीत मोटर्स शामिल हैं.

नियम उल्लंघन पर 6 दुकानें सील

रायपुर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर दुकान खुलने का दिन और समय निर्धारित किया है, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए दुकान संचालकों ने दुकान खोल रखे थे.

शिकायत के बाद एसडीएम सूरज साहू ने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने सभी दुकानों को सील करने का आदेश दिया. एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त अमले ने सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की. अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि सभी दुकानों को सील करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है और जुर्माने की रकम जमा करने के बाद ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि जुर्माने की रकम जमा नहीं करने पर दुकान संचालकों पर थाने में FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप है.

पढ़ें- कोरोना योद्धाओं को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Last Updated : May 6, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details