छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मंत्रालय में बगैर मास्क वाले 6 कर्मचारियों पर लगा जुर्माना - corona in mahanadi bhawan

मंत्रालय महानदी भवन में गुरुवार को 6 कर्मचारियों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया है. इन कर्मचारियों से अर्थदंड की वसूली की जा रही है.

6 employees of mahanadi bhawan raipur fined for not wearing mask
mahanadi bhawan

By

Published : Nov 27, 2020, 2:35 PM IST

रायपुर: मंत्रालय महानदी भवन में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों से अर्थदंड की वसूली की जा रही है. गुरुवार को दूसरे दिन मंत्रालय में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले 6 कर्मचारियों से अर्थदंड की वसूल की गई है.

पढ़ें- रायगढ़: बदलते मौसम के साथ बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, लक्षण दिखने पर तुरंत कराए जांच

25 नवम्बर को बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए पाए जाने पर 9 कर्मचारियों को नियमानुसार फाइन कर राशि वसूल की गई थी और भविष्य में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जारी की गई दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कर्मियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.

100 से ज्यादा हो चुके हैं संक्रमित

मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि मंत्रालय महानदी भवन और इंद्रावती भवन में कोरोना के कारण 100 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे. साथ ही कई कर्मचारियों की मौतें भी हुई थी.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.41% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 219 1 45775
बिलासपुर 149 1 14396
दुर्ग 169 0 18710
राजनांदगांव 136 0 15108
बालोद 100 0 6744
बेमेतरा 48 0 3587
कबीरधाम 39 0 4797
धमतरी 53 0 5972
बलौदाबाजार 79 1 6840
महासमुंद 59 0 5761
गरियाबंद 13 1 3346
रायगढ़ 167 4 17796
कोरबा 120 1 12674
जांजगीर-चांपा 60 6 15185
मुंगेली 17 0 3479
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 7 0 762
सरगुजा 70 2 5649
कोरिया 33 0 3661
सूरजपुर 40 0 4094
बलरामपुर 47 0 2620
जशपुर 7 0 2522
बस्तर 24 0 7111
कोंडागांव 31 0 4158
दंतेवाड़ा 36 0 5406
सुकमा 0 0 3566
कांकेर 15 0 5230
नारायणपुर 1 0 1860
बीजापुर 13 0 3762
अन्य 11 0 3773
टोटल 1753 17 230956

ABOUT THE AUTHOR

...view details