छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, एक दिन में 51 मामले आए सामने - corona in raipur

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रविवार देर रात तक प्रदेश में कुल 51 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 12 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 383 एक्टिव केसेज हैं.

coronavirus
कोरोना वायरस

By

Published : Jun 1, 2020, 8:50 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है. इसके अलावा अब तक कुल 114 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. रविवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के कुल 51 मामले सामने आए थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 12 मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि की है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

COVID-19 UPDATE: एक्टिव केसेज़ की संख्या 383 पहुंची

रविवार को रायपुर एम्स से 2 बेमेतरा और एक बलौदाबाजार के मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही माना अस्पताल से कुल 8 जिसमें कोरबा और कांकेर के 3-3, रायपुर और जांजगीर चांपा से 1-1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है.

51 मामले आए सामने

रविवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के 51 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें महासमुंद से 18, जशपुर से 16, कांकेर से 2, रायपुर से 3, बिलासपुर से 2, राजनांदगांव से 1, बालोद से 3, सरगुजा से 2, कोरबा से 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 383 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़े

  • रायपुर - 6
  • बिलासपुर - 47
  • महासमुंद - 19
  • राजनांदगांव - 35
  • बलौदाबाजार - 13
  • मुंगेली - 81
  • कोरबा - 15
  • रायगढ़ - 13
  • बालोद - 16
  • बेमेतरा - 13
  • कोरिया - 28
  • जशपुर - 32
  • बलरामपुर - 16
  • कांकेर - 17
  • जगदलपुर - 2
  • सरगुजा - 9
  • कवर्धा - 7
  • दुर्ग - 1
  • धमतरी - 3
  • जांजगीर- चांपा - 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details