छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

5 जून : रायपुर में सब्जियों के दाम स्थिर, देखिए रेट लिस्ट - रायपुर मंडी भाव

जानिए क्या है 5 जून को राजधानी रायपुर में फल और सब्जियों के दाम.

5-june-vegetable-and-fruit-prices-in-raipur
रायपुर मंडी भाव

By

Published : Jun 5, 2020, 2:06 PM IST

रायपुर: राजधानी में सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. आलू-प्याज का रेट भी स्थिर है. फलों की अगर बात करें तो फलों के दाम भी सामान्य बने हुए हैं.

सब्जियों के नाम दाम प्रति किलो
टमाटर 30 रुपए
फूल गोभी 40 रुपए
बैगन 30 रुपए
करेला 40 रुपए
पत्तागोभी 30 रुपए
लौकी-कद्दू 20 रुपए
कुंदरू 20 रुपए
शिमला मिर्च 60 रुपए
भिंडी 20 रुपए

रायपुर: रिंग रोड नंबर-3 पर LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, नहीं हुई जनहानि

बरबट्‌टी 40 रुपए
सेमी-बींस 40 रुपए
अदरक 120 रुपए
कटहल 40 रुपए
पत्तागोभी 30 रुपए
धनिया पत्ती 120 रुपए
गांठगोभी 40 रुपए
खीरा-ककड़ी 60 रुपए
अरबी कोचई 40 रुपए
मुनगा 60 रुपए
प्याज 15 रुपए
आलू 25 रुपए
तरोई 40 रुपए
नींबू 10 रुपए (चार नग)
फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
खरबूज 20 रुपए
केला (कच्चा) 20 रुपए
केला (पका) 40 रुपए दर्जन
पपीता (पका) 30 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details