रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से 21 जुलाई तक प्रदेश में 465.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को सुबह रिकॉर्ड की गई जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में 13.2 मिलीमीटर, सूरजपुर में 8.7 मिलीमीटर, बलरामपुर में 12.3 मिलीमीटर, जशपुर में 11.1 मिलीमीटर, कोरिया में 12.0 मिलीमीटर, बलौदाबाजार में 3.9 मिलीमीटर, गरियबंद में 5.1 मिलीमीटर, महासमुंद में 5.2 मिलीमीटर, धमतरी में 1.9 मिलीमीटर, बिलासपुर में 3.2 मिलीमीटर और रायगढ़ में 6.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है.
वहीं जांजगीर-चांपा में 1.5 मिलीमीटर, कोरबा में 11.6 मिलीमीटर, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 10.9 मिलीमीटर, कबीरधाम में 0.6 मिलीमीटर, राजनांदगांव में 3.2 मिलीमीटर, बालोद में 0.1 मिलीमीटर, बेमेतरा में 0.8 मिलीमीटर, बस्तर में 4.1 मिलीमीटर, कोंडागांव में 5.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि कांकेर जिले में 1.9 मिलीमीटर, नारायणपुर में 1.3 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 14.3 मिलीमीटर, सुकमा 4.2 मिलीमीटर और बीजापुर में 8.9 मिलीमीटर औसत बारिश मंगलवार यानी 21 जुलाई को दर्ज की गई है.
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
बता दें कि रायपुर मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. राजधानी में बारिश की बात की जाए, तो मानसून की शुरुआत से सप्ताह में एक या 2 दिन में कुछ देर के लिए बरसात जरूर हो रही थी, लेकिन उसके बाद बारिश के बंद होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा.