छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम बघेल की केंद्र सरकार से मांग, छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में 4 हजार किलोमीटर सड़कों का हो निर्माण - बघेल सरकार

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 4 हजार किलोमीटर सड़क बनाने की मांग केंद्र सरकार से की है. उन्होंने जीएसटी की भी राशि की मांग केंद्र सरकार से की है. केंद्र के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा से मुलाकात के दौरान सीएम ने यह मांग ररखी

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Sep 15, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 5:32 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लिए 4 हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मांग की है. सीएम बघेल ने यह मांग केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा के सामने रखी है. नागेंद्र नाथ सिन्हा सीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. सीएम ने उनके हुई बातचीत में यह मांगें रखी.

'छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियां अलग'

सीएम ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं. यह राज्य तमिलनाडु और बिहार जैसे राज्यों से बड़ा है. इसके अलावा प्रदेश में बसाहट की बात की जाए तो यह दूर-दूर में स्थित हैं. इसलिए सभी इलाकों को जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 4 हजार किलोमीटर की सड़कों की मंजूरी मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ को ज्यादा राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया.

GST की राशि देने की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से भी जीएसटी सहित अन्य मदों में छत्तीसगढ़ को लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रूपए की राशि मिलनी शेष है. कोरोना संकट के कारण राजस्व में कमी आई है. उन्होंने इन परिस्थितियों में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष गोयल मौजूद थे.

Last Updated : Sep 15, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details