रायपुरःप्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा (Corona's new variant Omicron threatens) प्रदेश में लगातार मंडरा रहा है. हालांकि अभी तक प्रदेश में नए वेरिएंट से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश में आज 26 हजार 239 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 32 लोग संक्रमित मिले हैं.
वहीं, प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नही हुई है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.12% है. प्रदेश के 2 जिलों में आज एक भी व्यक्ति मरीज नहीं मिले हैं. इनमें कोंडागांव और नारायणपुर का नाम शामिल है.
बलरामपुर में कोविड टीकाकरण का महाअभियान, दूसरे चरण में 46 हजार 503 लोगों ने लिया लाभ