छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

30 अक्टूबर: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम स्थिर, देखें लिस्ट - रायपुर में सब्जी रेट

राजधानी रायपुर में 30 अक्टूबर को सब्जियों के दामों की देखें लिस्ट.

30-october-fruit-and-vegetable-price-in-chhattisgarh
रायपुर मंडी

By

Published : Oct 30, 2020, 12:13 PM IST

रायपुर:राजधानी में लगातार सब्जियों के दाम घट और बढ़ रहे हैं. बीते दो दिनों से कई सब्जियों की कीमतें घटी थीं, लेकिन आज फिर से दामों में बढ़ोतरी हुई है. सब्जियों के बढ़ते रेट ने लोगों की रसोई का स्वाद फीका कर दिया है. राजधानी में अब पत्तेदार सब्जियों की आवक भी बढ़ने लगी है. देखिए रायपुर की सब्जी मंडी में क्या है सब्जियों के भाव.

रायपुर मंडी

पढ़ें-30 अक्टूबर: रायपुर में पेट्रोल 79.93 रुपये प्रति लीटर, जानिए अन्य जिलों में क्या है रेट

रायपुर मंडी भाव

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
प्याज 70 रुपये
आलू 40 रुपये
टमाटर 50 रुपये
बैंगन 60 रुपये
करेला 100 रुपये
पत्ता गोभी 60 रुपये
लौकी 20 रुपये
कद्दू 25 रुपये
कुंदरू 60 रुपये
शिमला मिर्च 120 रुपये
बरबटी 80 रुपये
भिंडी 80 रुपये
सेमी बींस 80 रुपये

पढ़ें-WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लुढ़का पारा, अंबिकापुर और जशपुर में सबसे कम तापमान

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 80 रुपये
हरी मिर्च 100 रुपये
पत्तेदार सब्जियां 80 रुपये
धनिया पत्ती 200 रुपये
गांठ गोभी 50 रुपये
फूल गोभी 50 रुपये
खीरा ककड़ी 40 रुपये
अरबी कोचई 40 रुपये
मुनगा 120 रुपये
लहसुन 160 रुपये
तरोई 60 रुपये
परवल 60 रुपये
नीबू 10 (4नग)

फलों के दाम-

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
पाइनएप्पल 60 रुपये (1 पीस)
संतरा 40 रुपये
सेब 120 रुपये
अनार 100 रुपये
केला (पक्का) 20 रुपये दर्जन
केला (कच्चा) 40 रुपये दर्जन
नासपाती 70 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details