छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

30 जून: रायपुर में 50 रुपये किलो पहुंचा टमाटर, देखिए सब्जी और फलों के रेट - रायपुर में सब्जी रेट

30 जून को राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में फल और सब्जियों के दाम.

30-june-price-of-vegetables-and-fruits-in-raipur
रायपुर मंडी

By

Published : Jun 30, 2020, 12:11 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में सब्जियों और फलों के दाम स्थिर हैं. टमाटर 50 रुपये किलोग्राम और आलू-प्याज 20-30 रुपये किलोग्राम है. देखिए राजधानी रायपुर में सब्जियों और फलों के दाम.

सब्जी के नाम दाम (प्रति किलो)
टमाटर 50 रुपये
फूल गोभी 60 रुपये
बैंगन 40 रुपये
करेला 80 रुपये
पत्तागोभी 40 रुपये
लौकी-कद्दू 20 रुपये
कुंदरू 30 रुपये
शिमला मिर्च 120 रुपये
बरबट्‌टी 60 रुपये
सब्जी के नाम दाम (प्रति किलो)
भिंडी 30 रुपये
सेमी-बींस 60 रुपये
अदरक 120 रुपये
हरी मिर्च 60 रुपये
पत्तीदार सब्जी 40 रुपये
कटहल 40 रुपये
धनिया पत्ती 100 रुपये
गांठगोभी 60 रुपये
खीरा-ककड़ी 20 रुपये

छत्तीसगढ़ में आज स्थिर हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, देखें लिस्ट

सब्जी के नाम दाम (प्रति किलो)
अरबी कोचई 60 रुपये
मुनगा 120 रुपये
लहसुन 120 रुपये
प्याज 20 रुपये
आलू 30 रुपये
तरोई 60 रुपये
जिमीकांदा 60 रुपये
नींबू 10 रुपये (चार नग)

WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
खरबूज 20 रुपये
केला (कच्चा) 25 रुपये
केला (पका) 30 रुपये दर्जन
पपीता (पका) 20 रुपये
आम (पका) 60-80 रुपये
आम (कच्चा) 40 रुपये
तरबूज 20 रुपये
अनानास 50 रुपये
जामुन 120 रुपये
नारियल पानी 50 रुपये (प्रति नग)

ABOUT THE AUTHOR

...view details