छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

यात्रियों  के लिए जरूरी खबर, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग से रोज गुजरेंगी 3 ट्रेनें - छत्तीसगढ़ में रुकने वाली ट्रेन

लॉकडाउन 5 के साथ ही यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में 3 स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी. ये गाड़ियां रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग से होकर गुजरेंगी.

Raipur Railway Station
रायपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 1, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 1:28 PM IST

रायपुर:लॉकडाउन 5 में कई रियायतें मिली हैं. आज से देश में 200 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिसमें से 3 ट्रेनें रायपुर और बिलासपुर से होकर गुजरेंगी. इसमें हावड़ा-अहमदाबाद, मुंबई हावड़ा और गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी रायपुर और बिलासपुर से होकर जाएगी.

SPECIAL: छत्तीसगढ़ के इन आदिवासी गांवों में सदियों से है 'सोशल डिस्टेंसिंग'

हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल (प्रतिदिन)

  • भाटापारा स्टेशन पर 12:35 बजे पहुंचकर 12:37 बजे छूटेगी.
  • तिल्दा नेवरा स्टेशन पर 12:56 बजे पहुंचकर 12:58 बजे छूटेगी.
  • रायपुर स्टेशन पर 13:35 बजे पहुंचकर 13:45 बजे छूटेगी.
  • भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 14:11 बजे दुर्ग स्टेशन पर 14:35 बजे पहुंचेगी.

अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल (प्रतिदिन)

  • दुर्ग स्टेशन पर 22:10 बजे
  • भिलाई पावर हाउस 22:26 बजे
  • रायपुर स्टेशन 22:55 बजे
  • तिल्दा नेवरा 23:38 बजे
  • भाटापारा 00:03 बजे पहुंचेगी.

हावड़ा-मुंबई स्पेशल (प्रतिदिन)

  • भाटापारा 8:10 बजे
  • रायपुर 09:05 बजे
  • दुर्ग 10:05 बजे

मुंबई-हावड़ा (प्रतिदिन)

  • दुर्ग 15:20 बजे
  • रायपुर 16:00 बजे
  • भाटापारा 17:00 बजे

रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल (सोमवार से शनिवार)

  • भाटापारा 9:30 बजे
  • तिल्दा नेवरा 9:51 बजे
  • रायपुर 10:25 बजे
  • दुर्ग 11:20 बजे पहुंचेगी

रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल (शनिवार छोड़कर)

  • दुर्ग 17:05 बजे
  • रायपुर 17:45 बजे
  • तिल्दा नेवरा 18:25 बजे
  • भाटापारा 18:48 बजे

लॉकडाउन 5 में कई तरह की छूट लोगों की मिली है, जिसमें यात्रा भी शामिल है-

  • 200 ट्रेनों के लिए 21 मई से ही टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी.
  • ये सेवाएं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.
  • ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा.
  • सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पालन होगा.
  • किसी भी तरह की तत्काल और प्रीमियम तत्काल की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • ट्रेन प्रस्थान करने से 4 घंटे पहले चार्ट तैयार किया जाएगा.
  • यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा.
  • केवल कन्फर्म टिकट पाने वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
Last Updated : Jun 1, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details