छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तापमान में गिरावट के साथ 39°C पहुंचा रायपुर का पारा - छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान...

3 may chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ का मौसम

By

Published : May 3, 2021, 7:56 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत अधिकतर जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते दो दिनों से बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 42°C पहुंच गया था. फिलहाल रायपुर सहित बिलासपुर, रायगढ़, बेमेतरा और दुर्ग जिले के तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 39°C दर्ज किया गया है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा. बस्तर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा. प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. प्रदेश में द्रोणिका और चक्रवात की वजह से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक की संभावना है. मौसम विभाग ने एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली और ओले गिरने के साथ आंधी चलने की भी संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के तेवर ऐसे ही बने रहेंगे.

प्रमुख जिलों का तापमान
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में रविवार को 154 लोगों की मौत
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 39°C 20°C
बिलासपुर 39°C 25°C
कोरबा 40°C 25°C
रायगढ़ 39°C 25°C
बेमेतरा 39°C 26°C
दुर्ग 39°C 26°C
अंबिकापुर 37°C 23°C
बलौदाबाजार 39°C 26°C
राजनांदगांव 39°C 26°C
धमतरी 38°C 26°C
महासमुंद 39°C 26°C
बस्तर 36°C 23°C
जशपुर 34°C 22°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details