रायपुर:बेंगलुरु के हेपागुड़ा थाना (Hepaguda Police Station bengaluru) इलाके में शुक्रवार को 9 साल की मासूम का अपहरण और हत्या के केस में बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru police) और रायपुर पुलिस (raipur police) ने रायपुर के टिकरापारा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर एसएसपी (Raipur SSP) द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने टिकरापारा इलाके में छिपे हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के नाम मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद नौशाद है.
पूरा मामला बेंगलुरु हेपागुड़ा थाना इलाके का है. जहां शुक्रवार को 9 साल की मासूम का अपहरण किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी. आरोपी द्वारा 25 लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी और डिमांड जल्द पूरी नहीं किया जाने पर बच्ची की हत्या कर देने के बात आरोपी कह रहे थे. फिरौती के लिए कॉल कहां से किया गया था इसके बारे में बेंगलुरु पुलिस कॉल रिकॉर्ड की जांच की जिस पर पता चला कि फिरौती के लिए कॉल रायपुर से किया गया था.