छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: अभनपुर में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 2 साल का बच्चा भी शामिल - Corona in Chhattisgarh

रायपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Champaran Raipur
चंपारण

By

Published : Jun 8, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 12:22 PM IST

रायपुर/अभनपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेशभर से 76 नए मामले सामने आए थे. सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में27 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिसमें से 19 मरीज चंपारण से हैं.

अभनपुर में 27 कोरोना पॉजिटिव

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चंपारण में 34 प्रवासी मजदूर मुंबई से लौटे थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. इनमें से 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें गर्भवती महिला और बच्चा भी शामिल है.

आरंग में 2 साल का मासूम कोरोना पॉजिटिव

रविवार को आरंग के गुढ़ियारी पारा में 2 साल के मासूम और आरंग विकासखंड के ग्राम कोड़ापार क्वॉरेन्टाइन सेंटर के 3 मजदूरों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि मासूम का रायपुर एम्स में टीबी का इलाज चल रहा था. बच्चा कुछ दिनों पहले एम्स से डिस्चार्ज होकर अपने घर आरंग लौटा था. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि बच्चे को एम्स में ही कोरोना का संक्रमण हुआ. अब कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने मरीज के घर को सील कर दिया है.

एक हजार से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 1 हजार 73 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 803 एक्टिव केसेज हैं और 266 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. रविवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 76 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा 4 है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details