छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: 14वें सप्ताह में 26 प्रतिशत ज्यादा यात्रियों ने किया हवाई सफर - रायपुर से टोटल फ्लाइट्स

छत्तीसगढ़ से हवाई सेवा शुरू होने के 14वें सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट पर कुल 166 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है. 13वें हफ्ते के मुकाबले 14वें हफ्ते में 26 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइटों का रायपुर में आवागमन हुआ है.

Swami Vivekananda Airport
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

By

Published : Sep 1, 2020, 3:21 PM IST

रायपुर:भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने नियमों को ध्यान में रखते हुए विमानों के चालन की मंजूरी दे दी थी. इसके 14वें हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में कुल 166 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 14,942 यात्रियों ने यात्रा की. रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 7,532 रही.

वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 7,410 रही. अभी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता , मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, झारसुगुड़ा, अहमदाबाद, इंदौर, लखनऊ, भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट्स उड़ान भर रही है. अगले 2 महीने के भीतर विंटर शेड्यूल जारी होने के बाद नई फ्लाइट मिलने की संभावना है.

पढ़ें- रायपुर: विंटर शेड्यूल जारी होने पर यात्रियों को मिलेगी नई फ्लाइट्स की सुविधा

संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अभी भी पहले के जैसे यात्री फ्लाइट में सफर नहीं कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 14वें हफ्ते में 166 फ्लाइट का राजधानी से आवागमन हुआ है. 13वें हफ्ते के मुकाबले 14वें हफ्ते में रायपुर से 166 फ्लाइटों का आवागमन हुआ, जिसमें अबतक सबसे ज्यादा यात्रियों ने रायपुर से यात्राएं की हैं. 13वें हफ्ते के मुकाबले 14वें हफ्ते में 26 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइटों का रायपुर से आवागमन हुआ.

एयपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी उपाय किए गए हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है. यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details