छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी, देखें लिस्ट - diesel rate raipur

पेट्रोल और डीजल के रेट में उछाल आया है. देखिए पेट्रोल और डीजल के दाम..

23-june-petrol-and-diesel-prices-in-chhattisgarh
प्रमुख जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Jun 23, 2020, 9:46 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 78.53रुपए प्रति लीटर हो गई है, वहीं बिलासपुर में 78.94 रुपए प्रति लीटर है. पिछले एक सप्ताह से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. देखिए छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम.

प्रमुख जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम

10वीं और 12वीं के नतीजे आज 11 बजे होंगे जारी

जिला पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर 78.53रुपए 77.16 रुपए
बिलासपुर 78.94 रुपए 77.58 रुपए
दुर्ग 78.77 रुपए 77.40 रुपए
कोरबा 78.29 रुपए 76.93 रुपए
दंतेवाड़ा 81.22 रुपए 79.84 रुपए
अंबिकापुर 79.37 रुपए 78.01 रुपए
महासमुंद 78.71 रुपए 77.34 रुपए
जांजगीर-चांपा 78.68 रुपए 77.32रुपए
बीजापुर 82.18 रुपए 75.38रुपए
कांकेर 79.44 रुपए 78.07 रुपए
राजनांदगांव 79.11 रुपए 77.74 रुपए
रायगढ़ 79.25 रुपए 77.88 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details