छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

21 दिसंबर: छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई सब्जियां, देखें लिस्ट - रायपुर में सब्जी रेट

राजधानी रायपुर में 21 दिसंबर को सब्जियों और फलों के दामों की देखें लिस्ट.

21december-fruit-and-vegetable-price-in-chhattisgarh
सब्जी मंडी

By

Published : Dec 21, 2020, 12:17 PM IST

रायपुर:ठंड का मौसम शुरू होते ही मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से कई सब्जियों के दाम में काफी गिरावट आई है. मंडियों में सब्जियों की वरायटी भी बढ़ने लगी है. गाजर, मटर और पत्तेदार सब्जियों की डिमांड बढ़ गई है. देखिए रायपुर की सब्जी मंडी में क्या है सब्जियों के भाव.

पढ़ें-CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में रविवार को 953 नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा संक्रमित रायपुर

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
प्याज 30 रुपये
आलू 30 रुपये
टमाटर 15 रुपये
बैंगन 10 रुपये
करेला 20 रुपये
पत्ता गोभी 20 रुपये
लौकी 20 रुपये
कद्दू 20 रुपये
कुंदरू 20 रुपये
शिमला मिर्च 20 रुपये
बरबटी 20 रुपये
भिंडी 20 रुपये
सेमी बींस 20 रुपये
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 60 रुपये
हरी मिर्च 40 रुपये
पत्तेदार सब्जियां 20 रुपये
धनिया पत्ती 40 रुपये
गांठ गोभी 20 रुपये
फूल गोभी 20 रुपये
मूली 20 रुपये
अरबी कोचई 20 रुपये
लहसुन 120 रुपये
मटर 20 रुपये
गाजर 20 रुपये
नींबू 10 (5नग)

फलों के दाम-

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
पाइनएप्पल 70 रुपये (1 पीस)
संतरा 40 रुपये
सेब 100 रुपये
अनार 100 रुपये
केला (पक्का) 40 रुपये दर्जन
केला (कच्चा) 40 रुपये दर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details