छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए 21 अगस्त का इतिहास - 21 अगस्त को हुए निधन

भारत और विश्व इतिहास में 21 अगस्त का अपना ही एक खास महत्व है. क्योंकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं.

21 august history
जानिए 21 अगस्त का इतिहास

By

Published : Aug 21, 2022, 4:09 AM IST

21 august history : 21अगस्त का दिन इतिहास में काफी महत्व रखता है. 21 अगस्त (21 august history) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज है. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 21 अगस्त को क्या-क्या खास घटनाएं हुईं (History of 21 August in India and world) थीं.

21 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएं (Important events of August 21)

  1. स्कॉटलैंड में 1689 को डंकल्ड का युद्ध हुआ.
  2. तुर्की और वेनिस के बीच 1718 में शांति संधि हुई.
  3. स्वीडन में 1772 को गुस्ताव तृतीय ने 50 वर्ष पुराने संसद के शासन को समाप्त कर तानाशाही स्थापित की.
  4. जनरल मेडोस के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने 1790 में डिंडिगुल पर कब्जा जमाया.
  5. तस्मानिया के शहर होबर्ट की स्थापना 1842 में हुई.
  6. पहले विश्व युद्ध के दौरान इटली ने 1915 में तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
  7. इटली के हाई स्कूलों में यहूदी शिक्षकों पर 1938 को प्रतिबंध लगा.
  8. अमरीका, ब्रिटेन,रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने 1944 में संयुक्त राष्ट्र के संगठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात .
  9. हवाई 1959 में अमेरिका का 50वां प्रांत बना.
  10. बुद्ध मंदिर पैगोडा में छापे के विरोध में दक्षिण वियतनाम में मार्शल लॉ की घोषणा 1963 में की गई.
  11. यूरोपीय देश रोमानिया में संविधान को 1965 में अंगीकार किया गया.
  12. चेकोस्लोवाकिया के स्थानीय रेडियो द्वारा पराग्वे पर 1968 को सोवियत संघ के नेतृत्व में हमले की घोषणा की गई.
  13. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम संसद में 1972 को पारित.
  14. फिलीपींस के विपक्षी नेता बेनिग्रो एस। एक्विनो की 1983 में स्वैच्छिक निर्वासन के पश्चात् वापसी, भूमि पर कदम रखते ही गोली मारकर उनकी हत्या.
  15. कैमरुन में 1986 को ज्वालामुखी विस्फोट से निकली जहरीली गैस के कारण लगभग हजारों लोगों की मौत हो गई.
  16. भारत नेपाल सीमा पर 1988 को आये तीव्र भूकंप से एक हज़ार लोगों की मौत.
  17. सोवियत संघ में 1991 को राष्ट्रपति गोर्बाचोव अपदस्थ, मास्को में कर्फ़्यू, क्रान्ति विफल एवं गोर्बाचोव पुन: सत्ता में.
  18. लातविया ने 1991 में संयुक्त सोवियत संघ रूस से अलग होने की घोषणा की.
  19. राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने 1993 में रूसी संसद भंग किया.
  20. मार्स आब्र्जवर के साथ 21 अगस्त 1993 को नासा का सुपर्क टूटा.
  21. पूर्वी चीन में 1997 को चक्रवाती तूफ़ान विन्नी से 140 लोगों की मौत हुई और तीन हजार लोग घायल हुए.
  22. दक्षिण-पूर्वी आर्देक प्रान्त में 2000 को लगी आग से 1600 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़े वन नष्ट, रूसी पनडुब्बी के सभी 118 सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि.
  23. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने 2003 को इराक में संयुक्त शांति सेना भेजने का प्रस्ताव खारिज किया.
  24. बांग्लादेश और भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच 2005 में संघर्ष विराम का समझौता सम्पन्न.
  25. इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने 2006 को नरसंहार ट्रायल में भाग लेने से इन्कार किया.
  26. श्रीनगर और ‘पाक अधीकृत कश्मीर’ की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा 2008 को पुनः प्रारम्भ.
  27. मून मिशन पर भारत ने 2008 में नासा से हाथ मिलाया.
  28. भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान ‘सी हेरियर’ 2009 को गोवा से उड़ान भरने के पश्चात् अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान चालक लेफ्टिनेंट कमाण्डर सौरभ सक्सेना का निधन.
  29. अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में 2012 को इबोला वायरस के संक्रमण से 20 लोगों की जानें गई.
  30. मलेशिया में 2013 को चिन स्वी मंदिर के समीप बस हादसे में 37 लोग मारे गए और 16 घायल लोग हुए.
  31. राफा में 2014 को इजरायली हवाई हमले में हमास के तीन शीर्ष कमांडर मारे गए.

21 अगस्त को जन्मे व्यक्ति (Born on 21 August)

  • भारत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तथा सेवक गोपाल कृष्ण देवधर का जन्म 1871 में हुआ.
  • प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार नारायण श्रीधर बेन्द्रे का जन्म 1910 में हुआ.
  • भारतीय उर्दू की एक लेखिका इस्मत चुग़ताई का जन्म 1915 में हुआ.
  • अमेरिकी खजाना खोजक और मेल फिशर समुद्री विरासत संग्रहालय के संस्थापक मेल फिशर का जन्म 1922 को हुआ था.
  • स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल बी। सत्य नारायण रेड्डी का जन्म 1927 को हुआ था.
  • भारतीय अभिनेत्री भूमिका चावला का जन्म 1978 को हुआ था.
  • भारत के सबसे युवा और अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू का जन्म 1979 को हुआ था.
  • 100 और 200 मीटर के दौड़ विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एथलीट यूसैन बोल्ट का जन्म 1986 को हुआ था.

21 अगस्त को हुए निधन (Deaths of 21th August)

  • प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक विष्णु दिगम्बर पलुस्कर का निधन 1931 को हुआ था.
  • भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक वामनराव बलिराम लाखे का निधन 1948 को हुआ था.
  • भारत के महान् क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक वीनू मांकड़ का निधन 1978 को हुआ था.
  • भारत के प्रसिद्ध गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक काका कालेलकर का निधन 1981 को हुआ था.
  • स्विटजरलैंड के राजा सोभूजा द्वितीय का निधन 1982 को हुआ था.
  • खगोल भौतिक शास्त्री सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर का निधन 1995 को हुआ था.
  • 'भारत रत्न’ से सम्मानित प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान का निधन 2006 को हुआ था.
  • उर्दू की प्रसिद्ध लेखिका क़ुर्रतुलऐन हैदर का निधन 2007 को हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details