रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित नगीना जेम्स में 3 करोड़ की चोरी हुई थी. मामले में रायपुर पुलिस ने राजस्थान के जालौर से कार चालक के साथ ही चोरी के हीरे-मोती खरीदने वाले सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. चोरी करने वाले मुख्य आरोपी भंवरलाल और प्रकाश के नेपाल फरार होने की सूचना मिली है. रायपुर पुलिस कार चालक और सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर रायपुर ला रही है. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी. नगीना जेम्स के संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने 19 जुलाई को चोरी की रिपोर्ट राजधानी के कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई थी.
हीरे-जवाहरात और नगीना जैसे बेशकीमती जेवरात की चोरी 18 जुलाई रविवार की सुबह हुई थी. रविवार को नाहटा मार्केट पूरी तरह से बंद रहता है. इस नाहटा मार्केट में नगीना जेम्स की दुकान भी है. दुकान के संचालक नरेंद्र दुग्गड़ को इसकी जानकारी 19 जुलाई सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे दुकान खोलने पर हुई. रविवार को नाहटा मार्केट पूरी तरह से बंद होने के कारण चोरी की भनक किसी को नहीं लगी. घटना के बाद से दुकान पर काम करने वाला एक नौकर प्रकाश गायब था. दुकान के मालिक ने नौकर पर शक जाहिर किया था.
ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ की चोरी के मामले में राजस्थान से 2 गिरफ्तार, 15 लाख का माल जब्त - नाहटा मार्केट
नगीना जेम्स में 3 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को ले जाने वाले कार चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफा कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पुलिस ने 15 लाख का माल जब्त किया है
रायपुर: सदर बजार की ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ की चोरी, फरार नौकर पर शक
पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में शुरू से जुट गई थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद साइबर और पुलिस की टीम के हाथ कुछ सुराग लगे थे. पुलिस ने इस आधार पर टीम को संबंधित ठिकानों पर रवाना कर दिया था. सोमवार को पुलिस ने जालौर राजस्थान से चोरी करने वाले मुख्य आरोपी भंवर लाल और प्रकाश को कार से लेकर जाने वाले कार ड्राइवर के साथ ही चोरी के हीरे मोती खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है.