छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान हथियार लहराते 2 आरोपी गिरफ्तार - 2 accused waving arms arrested during lockdown

राजधानी में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को तलवार और चाकू से लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों पर आर्म्स एक्ट और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप दर्ज कर लिया गया है. पहला मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी जसवंत तंगील शास्त्री बाजार के पास का है, वहीं दूसरा मामला डीकेएस अस्पताल परिसर का है.

Breaking News

By

Published : Apr 17, 2020, 1:11 PM IST

रायपुर: राजधानी में पुलिस ने धारदार चाकू और तलवार लहराते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर आर्म्स एक्ट के साथ ही धारा 144 का उल्लघंन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

हथियार से लोगों को डराते आरोपी गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट और धारा 144 के उल्लंघन का आरोपी गिरफ्तार

गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी जसवंत तंगील शास्त्री बाजार के पास लोहे की धारदार तलवार लहराकर आम लोगों को डरा-धमका रहा था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित धारा 144 के उल्लंघन का आरोप दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरा आरोपी छोटू उर्फ कौशल सिंह डीकेएस अस्पताल परिसर में नुकीला धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर पेट्रोलिंग स्टाफ ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना गोलबाजार में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details