छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

24 घंटे में छत्तीसगढ़ में जानकारी छुपाने और क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 16 केस दर्ज

कोरोना के कहर को देखते हुए छ्त्तीसगढ़ शासन-प्रशासन अलर्ट है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन के आरोप में 16 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

16 cases filed in 24 hours for information hiding and quarantine violation in Chhattisgarh
रायपुर पुलिस मुख्यालय फाइल फोटो

By

Published : May 14, 2020, 12:28 PM IST

Updated : May 14, 2020, 3:19 PM IST

रायपुर:पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, जिसे फैलने से रोकने के लिए पूरे विश्व में हर तरह की कोशिशें की जा रही हैं. भारत देश भी इससे अछूता नहीं है. आंकड़ों की बात की जाए तो भारत में 78,003 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वही 2 हजार 549 से ज्यादा लोगों की कोरोना महामारी से मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक कोरोना वायरस से 26 हजार 416 लोग ठीक हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या 4 है. सभी का रायपुर के एम्स में इलाज जारी है. अबतक प्रदेश में कोरोना के कुल 59 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 55 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिन चार मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

मजदूरों के आने को लेकर प्रशासन अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मजदूरों और प्रवासियों की वापसी शुरू हो गई है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अमला सतर्कता से सभी की स्क्रीनिंग कर रहा है. बाहर से आए सभी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, ताकि संक्रमण न फैले बावजूद इसके अभी भी लोग लगातार जानकारी छुपाने और क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं.

पढ़ें- इस लॉकडाउन में मजदूरों के सहारे चला साइकिल कारोबार

जानकारी छुपाने और क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 16 केस दर्ज

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में लोगों पर जानकारी छुपाने और क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 16 केस दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें रायपुर में 3 , गरियाबंद में 1, महासमुंद में 2 , बलौदाबाजार में 2 , राजनांदगांव में 2 , बिलासपुर में 1 , मुंगेली में 2 , कोरबा में 3 केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने सभी लोगों पर आईपीसी की धारा 188 , 269 , 270 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

Last Updated : May 14, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details