छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में फिर महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल, देखें लिस्ट - बिलासपुर में पेट्रोल रेट

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन भी इजाफा हुआ है.

15-june-petrol-and-diesel-prices-in-chhattisgarh
पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Jun 15, 2020, 1:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट में फिर से बढ़ोतरी हुई है. राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 75.18 रुपए और बिलासपुर में 75.59 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में पांचवी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. देखिए छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम.

पेट्रोल और डीजल के दाम

रायपुर: AIIMS में भर्ती लकवाग्रस्त शख्स की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

जिला पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर 75.18 रुपए 72.57 रुपए
बिलासपुर 75.59 रुपए 72.99 रुपए
दुर्ग 75.42 रुपए 72.81 रुपए
कोरबा 74.94 रुपए 72.34 रुपए
दंतेवाड़ा 77.87 रुपए 75.25 रुपए
अंबिकापुर 76.02 रुपए 73.41 रुपए
महासमुंद 75.36 रुपए 72.75 रुपए
जांजगीर-चांपा 75.33 रुपए 72.73 रुपए
बीजापुर 78.56 रुपए 70.82 रुपए
कांकेर 76.09 रुपए 73.48 रुपए
राजनांदगांव 75.76 रुपए 73.15 रुपए
रायगढ़ 75.89 रुपए 73.29 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details