स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 59 मरीजों में से 54 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. रायपुर एम्स ने सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है.
छत्तीसगढ़ कोविड-19: रायपुर का मरीज हुआ ठीक, छत्तीसगढ़ में कुल 5 एक्टिव केस
11:53 May 12
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा 59 में से 54 मरीज हो गए हैं स्वस्थ
11:51 May 12
सीएम ने जताई आशा, 5 मरीज भी जल्द लौटेंगे घर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए रायपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक होने की बात कही हैं. उन्होंने बाकी के 5 मरीजों की हालत स्थिर बताई है. इसके साथ ही सीएम ने बाकि 5 मरीजों के जल्द ही ठीक होने की आशा जताई है.
11:32 May 12
रायपुर का मरीज हुआ ठीक, छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या हुई 5
रायपुर एम्स से कोरोना पॉजिटिव एक मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया है. रायपुर के मरीज को टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में अब कोविड19 के 5 मरीज ही शेष हैं. सभी का रायपुर एम्स में इलाज जारी है.
09:18 May 12
छत्तीसगढ़ कोविड-19: 6 कोरोना पॉजिटिव, एम्स में इलाज जारी
छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 रह गई है. जिसमें सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक सभी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के 59 पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिनमें से 53 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केस में रायपुर से एक, सूरजपुर से 2, दुर्ग के 2 और कवर्धा के एक मरीजों का इलाज रायपुर एम्स में जारी है.