छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 456 नए मरीज - कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
CORONA

By

Published : Mar 11, 2021, 1:24 PM IST

13:01 March 11

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट

रायपुर: कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.

महाराष्ट्र से सटे जिलों की स्थिति

राजनांदगांव में बुधवार को कोरोना के 13 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 179 है.

कांकेर में बुधवार को कोरोना का 02 नया केस सामने आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है.

नारायणपुर में बुधवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 है.

बीजापुर में बुधवार को कोरोना के 2 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है. 

06:41 March 11

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 456 नए मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में अब 3,345 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बुधवार रात तक 456 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 93 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 08 हजार 269 हो गई है. प्रदेश के सुकमा में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव 1,186 केस रायपुर में हैं. 

रायपुर: कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन मुस्तैद

कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 3,872 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को कोरोना से 8 मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 15 हजार 486  लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बुधवार को बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव, मुंगेली और कवर्धा में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं दंतेवाड़ा, बस्तर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में कोरोना का 1-1 केस सामने आया है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details