छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

झारखंड के राज्यपाल बने रायपुर से सांसद रहे रमेश बैस,सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई - झारखंड़ के राज्यपाल रमेश बैस

झारखंड(Jharkhand) के दसवें राज्यपाल रमेश बैस(Governor Ramesh Bais) ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. इसके लिए राजभवन में समारोह आयोजित किया गया था. उन्हें झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

10th-governor-of-jharkhand-ramesh-bais-takes-oath
रमेश बैस ने राज्यपाल की शपथ ली

By

Published : Jul 14, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 7:11 PM IST

रांचीःझारखंड के दसवें राज्यपाल (Tenth Governor of Jharkhand) रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय(Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर राज्यपाल रमेश बैस को प्रदेश में उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी.

रमेश बैस ने राज्यपाल की शपथ ली

इससे पहले रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल थे. वे भाजपा के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. वे रायपुर से लगातार सात बार सांसद चुने जा चुके हैं. लगातार चुनाव जीतने के बावजूद 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. बाद में राज्यपाल बनाया गया. अब केंद्र सरकार ने उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया है. राज्यपाल रमेश बैस ने यहां द्रौपदी मुर्मू की जगह ली. बैस के राज्यपाल पद पर नियुक्ति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जताई थी और केंद्र से बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई थी.

सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झारखंड के नए राज्यपाल बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि रमेश बैस के अनुभवों का लाभ झारखंड की जनता को मिलेगा.

रायपुर के सांसद रहे झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस आज लेंगे शपथ, रांची पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

मंगलवार को ही रांची पहुंचे थे राज्यपाल

इससे पहले मंगलवार शाम को ही झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस आज रांची पहुंचे थे. रांची एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. नये राज्यपाल के रांची पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर उनका स्वागत किया था. बाद में वे राजभवन के लिए रवाना हो गए थे. इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, जोबा मांझी, चंपई सोरेन भी मौजूद रहे थे.

Last Updated : Jul 14, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details