रांचीःझारखंड के दसवें राज्यपाल (Tenth Governor of Jharkhand) रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय(Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर राज्यपाल रमेश बैस को प्रदेश में उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी.
इससे पहले रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल थे. वे भाजपा के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. वे रायपुर से लगातार सात बार सांसद चुने जा चुके हैं. लगातार चुनाव जीतने के बावजूद 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. बाद में राज्यपाल बनाया गया. अब केंद्र सरकार ने उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया है. राज्यपाल रमेश बैस ने यहां द्रौपदी मुर्मू की जगह ली. बैस के राज्यपाल पद पर नियुक्ति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जताई थी और केंद्र से बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई थी.
सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई