रायपुर:लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो इसके लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिन में लगभग 104 टन की सामग्री लोडिंग की, जिसमें रायपुर मंडल का 69 टन सामग्री भेजने का योगदान रहा. वहीं 107 टन सामग्री अनलोडिंग की गई. इसके साथ ही इस महीने कुल लगभग 1010 टन पार्सल भेजा गया है. इसमें रायपुर रेल मंडल ने रायपुर और दुर्ग स्टेशन से लगभग 675 टन पार्सल को अलग-अलग स्थानों तक पहुंचाया है.
लॉक डाउन में मददगार स्पेशल ट्रेन, पहुंचाया जरूरी सामान - raipur news
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिन में लगभग 104 टन की सामग्री लोडिंग की, जिसमें रायपुर मंडल का 69 टन सामग्री भेजने का योगदान रहा. वहीं 107 टन सामग्री अनलोडिंग की गई. इसके साथ ही इस महीने कुल लगभग 1010 टन पार्सल भेजा गया है.
![लॉक डाउन में मददगार स्पेशल ट्रेन, पहुंचाया जरूरी सामान 1010 tonnes of required parcels were sent this month through special train from Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7012680-588-7012680-1588311690439.jpg)
पार्सल ट्रेन से 1010 टन आवश्यक पार्सल भेजा गया
परिवहन की जाने वाली विभिन्न वस्तुओं में 32.5 टन दवाएं , 14.9 टन मेडिकल उपकरण , 427.08 डेयरी प्रोडक्ट , 64.33 टन सब्जियां , 223. 2 टन किराना आइटम और 252.05 टन अन्य सामग्री के रूप में भेजा गया है. जिसमें शामिल मुख्य वस्तु पपीता, अमरूद, चिरौंजी बीज, ताजी सब्जियां, मोटरसाइकिल, साइकिल कपड़ा, प्लास्टिक बैग, वस्त्र, अगरबत्ती, चॉकलेट, मशरूम, पापड़, मसाले और अन्य वस्तुएं शामिल हैं.
पढ़ें:- पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिवहन जारी, जरूरी सामानों की बुकिंग करा रहे लोग
Last Updated : May 1, 2020, 12:48 PM IST