रायगढ़:लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोडकेल के पिपराही में रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाए गए नए तालाब निर्माण में बिना काम किये मजदूरों का मस्टररोल भर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मात्र 6 दिन तक तालाब का काम चला था जिसके बाद जो मजदूरी नहीं किए है उनके नाम से भी राशि निकाली गई है.ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर राशि आहरण करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- न किट न ट्रेनिंग: कोरोना से लड़ने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगा दी गई शिक्षकों की ड्यूटी
ग्रामीणों ने बताया कि पिपराही में बने नए तलाब में फर्जी तरीके से दर्जनों मजदूरों का नाम मस्टर रोल में भरकर राशि का आहरण किया गया है. जिसमे मात्र 6 दिन कार्य चला है. जबकि नया तलाब का नाम पूर्व में कोलता तालाब था जिसे दोबारा स्वीकृत कराकर शासकीय राशि का बंदरबाट किया गया है. मजदूरों ने बताया कि हमारे द्वारा एक दिन भी काम नहीं किया गया है, लेकिन हमारा नाम मस्टरोल में भरा गया है. इसके बाद खाते में रुपये भी डाले गए हैं. वैसे कई लोग है जो मजदूरी नहीं किये है पर उनका नाम मस्टर रोल में है और राशि का भी आहरण हुआ है.
रोजगार सहायक पर लगे आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत कोड़केल के रोजगार सहायक हेमलता पटेल अक्सर बाहर रहती है. रोजगार सहायक हमेशा कार्यो में लापरवाही बरतने का काम करती है. हितग्राही धरती साय के नाम से भूमि समतलीकरण के लिए राशि आई थी जिसे फर्जी तरीके से मस्टरोल में भरकर राशि का आहरण कर लिया गया.जबकि धरती साय का कहना है कि जमीन में कोई काम नहीं हुआ है. इसी तरह रोजगार सहायक अपने पति खिरसागर पटेल सहित परिवार वालों के नाम से भी मस्टर रोल भर कर दर्जनों कार्यो को अंजाम दिया है.
सीईओ ने कही कार्रवाई की बात
ग्रामीणों का कहना है कि लैलूंगा जनपद में शिकायत करने के बाद भी दोषियों को बचाया जाता है, अब ग्रामीण जिला प्रशासन से शिकायत करनें की तैयारी में हैं. ग्राम पंचायत कोड़केल में दर्जनों निर्माण कार्यो में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. इस संबंध में जब जनपद पंचायत सीईओ भजन साय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण अब तक इस विषय में शिकायत लेकर नहीं आए हैं. अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.