छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायगढ़ में शातिर महिला ठग चढ़ी पुलिस के हत्थे, यू ट्यूब देखकर सीखा ठगी का तरीका - रायगढ़ में शातिर महिला ठग चढ़ी पुलिस के हत्थे

रायगढ़ पुलिस ने लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में महिला ठग को गिरफ्तार (Vicious female thug arrested in Raigarh ) किया है. ठग यू ट्यूब वेबसाइट के वीडियो देखकर ठगी करने का तरीका सीखा था.

Vicious female thug arrested in Raigarh
रायगढ़ में शातिर महिला ठग चढ़ी पुलिस के हत्थे

By

Published : Apr 27, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 6:34 PM IST

रायगढ़ :अब तक आपने ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी पुरुषों को ही बनते देखा होगा. लेकिन रायगढ़ पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने यू-ट्यूब के माध्यम से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी (Vicious female thug arrested in Raigarh) की है. महिला ने यू-ट्यूब देखकर ठगी के तरीके को सीखा.इसके बाद उसका इस्तेमाल करना शुरु किया. देखते ही देखते महिला ने लाखों रुपए लोगों से ठग लिए. शिकायत के बाद रायगढ़ की पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश की और उसे गिरफ्तार किया.

रायगढ़ में शातिर महिला ठग चढ़ी पुलिस के हत्थे

ये भी पढ़ें-रायगढ़: रिवॉर्ड मनी का झांसा देकर सहायक शिक्षक से ऑनलाइन ठगी

कैसे फंसी थी महिला :थाना चक्रधर नगर में पिछले दिनों प्रार्थी बेनुधर बैष्णव ने अपने एकाउंट से 3 लाख 53 हजार रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी करनी शुरु की. पुलिस सबसे पहले उस अकाउंट तक पहुंची जिसमे प्रार्थी का पैसा गया था. पुलिस ने पाया कि अकाउंट फोन पे से जुड़ा है. जो प्रतिभा वैष्णव के नाम का है. जब पुलिस प्रतिभा तक पहुंची तो उसने तुरंत ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. प्रतिभा ने पुलिस को बताया कि उसने यू-ट्यूब के सैकड़ों वीडियो के जरिए फोन पे एप में छेड़छाड़ करना (Woman cheated by watching YouTube in Raigarh) सीखा. इसके बाद बेनुधर को चूना लगा दिया.

Last Updated : Apr 27, 2022, 6:34 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details