रायगढ़:सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम ग्वालिनडीह में नेशनल हाइवे पर रायगढ़ से सारंगढ़ आ रही सरकारी गाड़ी ने बाइक को ठोकर (Government vehicle hit two bikes in raigarh) मार दी. हादसे में 1 की मौत हो गई. 5 घायल है.
रायगढ़ में सरकारी गाड़ी ने बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत 6 घायल - सारंगढ़ सामुदायिक केंद्र
रायगढ़ के सारंगढ़ थाना क्षेत्र में रायगढ़ से सारंगढ़ आ रही सरकारी गाड़ी ने 2 बाइक को ठोकर मार दी. जिससे दो बाइक में बैठे 6 लोग घायल हो गए. एक की मौत हुई है.
सारंगढ़ में सड़क हादसा
एक गंभीर रूप से घायल युवक की मौत: घटना स्थल पर इक्कठा लोगों ने 112 व 108 से सम्पर्क कर घटना की सूचना दी. घायलों को 108 के मदद से सारंगढ़ सामुदायिक केंद्र भेजा गया. लेकिन सारंगढ़ सामुदायिक केंद्र में लाने के दौरान ही एक युवक की मौत हो गई. बचे पांच लोगों में से 1 की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है. सभी घायलों का सारंगढ़ सामुदायिक केंद्र में ही इलाज चल रहा है. बड़ी घटना घटने के बावजूद बीएमओ समुदायिक केंद्र से नदारत हैं.