जांजगीर चांपा : जिले के अवरीद गांव में दो बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवागढ़ पुलिस ने मृतक की पहचान खरौद निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की है. वहीं घायल युवक जांजगीर के आइसक्रीम व्यापारी बल्ली और उसका सहयोगी सोहन यादव है.
कैसे हुई घटना :बुधवार दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच जांजगीर से अपने गांव खरौद लौट रहे सुरेंद्र यादव और नवागढ़ से जांजगीर लौट रहे बल्ली की बाइक की टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने पुलिस और 112 को सूचना दी. मौके पर नवागढ़ पुलिस के पहुंचने से पहले 112 की टीम ने घायलों को उपचार के लिए नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने सुरेंद्र कुमार यादव को मृत घोषित कर (One killed in Janjgir bike accident) दिया. वहीं बल्ली और सोहन यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जांजगीर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. नवागढ़ पुलिस मृतक सुरेंद्र यादव के शव का पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है.