रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (CM Bhupesh Baghel gave a gift to Kunkari Lailunga ) अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की कुनकुरी, जिला जशपुर और लैलूंगा, जिला रायगढ़ शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यू.डी.मिंज, विधायक पत्थलगांव रामपुकार सिंह, विधायक जशपुर विनय कुमार भगत, विधायक चक्रधर सिंह सिदार, विधायक लालजीत सिंह राठिया और विधायक प्रकाश नायक कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े.
31 मार्च को मिलेगी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त, सीएम ने कुनकुरी-लैलूंगा को दी सहकारी बैंक की सौगात - इकतीस मार्च को किसान न्याय योजना की चौथी किस्त
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी और लैलूंगा (CM Bhupesh Baghel gave a gift to Kunkari Lailunga ) में छ्त्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की सौगात दी.इस दौरान उन्होंने किसानों से ज्यादा से ज्यादा वर्मी कम्पोस्ट खाद इस्तेमाल करने की अपील की .
31 मार्च को किसान न्याय योजना की चौथी किस्त : इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त (fourth installment of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) का भुगतान 31 मार्च को किया जाएगा. इसके साथ ही साथ वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भी राशि का भुगतान होगा. मुख्यमंत्री ने किसानों से वर्मी कंपोस्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आव्हान किया, उन्होंने कहा कि इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. भूमि की कठोरता में कमी आएगी और फसल की गुणवत्ता अच्छी होगी. सॉइल हेल्थ में सुधार के लिए भी वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करना लाभकारी होता है.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट के साथ सीएम भूपेश बघेल ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स', कही ये बात
अपेक्स बैंक के कारोबार में इजाफा : कार्यक्रम के दौरान अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर (Apex Bank Chairman Baijnath Chandrakar) ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी नीतियों के क्रियान्वयन और सहकारिता को बढ़ावा मिल रहा है. सीएम के किसान नीति के कारण अपेक्स बैंक के कारोबार में 800 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है . इस वर्ष बैंक ने 28 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है.