जांजगीर- चांपा :सक्ती में एक ग्राम पंचायत सरपंच पति (sarpanch husband of sakti bhadripali panchayat ) की दखलंदाजी के कारण सुर्खियों में है. इस गांव के पंचों का कहना है कि उन्होंने महिला को सरपंच की कुर्सी पर बिठाया. लेकिन सरपंच के पति ने पंचायत के कामों में दखल देना शुरू कर दिया. जिसके बाद ना तो गांव का विकास हुआ और ना ही आगे कोई काम होने की गुंजाइश है. लिहाजा अब सरपंच पति के खिलाफ पंचों ने मोर्चा खोल दिया है.
कहां का है मामला: सरपंच पति की मनमानी का मामला सक्ती ब्लॉक के ग्राम पंचायत भ्रद्रीपाली (sarpanch husband of sakti bhadripali panchayat ) का है. जहां महिला सरपंच समुंद बाई के पति सनत साहू पर आरोप लगे हैं. सनत पेशे से परसापाली स्कूल में शासकीय शिक्षक है लेकिन वो अक्सर पंचायत के कामों में दखल दे रहा है. पंचों की मानें तो शिक्षक का काम बच्चों को पढ़ाना है लेकिन महिला जब से सरपंच बनी है, तब से वो स्कूल में कम और पंचायत में ज्यादा नजर आ रहा है. यही नहीं पंचायत की बैठकों में अनाधिकृत रुप से सनत ना सिर्फ शामिल होता है बल्कि पंचायत के लिए गए फैसलों में भी अपनी टांग अड़ाता है.