रायगढ़ :शहर में गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रांसफार्मर में आग लगने से सायकल दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना शहर के मध्य चांदनी चौक की है. जहां रोजमर्रा की तरह सभी अपने काम में लगे हुए थे, तभी अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगी. ट्रांसफार्मर के पास ही कचरे का ढेर जमा होने से आग तेजी से फैली. देखते ही देखते आग ने साइकिल दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन दमकल विभाग (Raigarh fire department extinguished the fire) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
गर्मी की शुरुआत में अक्सर लगती है आग : गर्मी की शुरुआत होते ही शहर के कई क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर और तार में आग लगने की घटना सामने आती रहती है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ता है. 2 दिन पहले कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन पर भीषण आग लग जाने से लाखों को नुकसान की बात सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर सीएसईबी रखरखाव और मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी स्थिति बनती है.