रायगढ़ : जिले के पुसौर तहसील में शिव मंदिर की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा हुई. जिसमे हिंदूवादी नेता और जशपुर राज परिवार से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. एकताल ग्राम पंचायत के शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता महाअभियान (Sanatan Dharma Culture Awareness Maha Abhiyan) के गरिमामय आयोजन में सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
रायगढ़ में सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता महाअभियान, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी की शिरकत - Prabal Pratap Judev appeal to save Hinduism
रायगढ़ में सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता महाअभियान के दौरान एकताल गांव में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. जिसमे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने हिस्सा लिया. प्रबल प्रताप ने हिंदू धर्म को बचाने की अपील (Prabal Pratap Judev appeal to save Hinduism) की.
तीन दिवसीय था कार्यक्रम : ये कार्यक्रम 4 मई से 6 मई तीन दिन के लिए आयोजित किया गया था. इसमें 4 मई 2022 को कलश यात्रा पूजा में लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक और आचार्य राकेश शामिल हुए. सभा में हिंदू हृदय सम्राट प्रबल सिंह जूदेव, विजय जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल समाज सहित पद्मश्री हलधर नाग राष्ट्रपति पुरस्कृत गोकुल पटनायक (श्री राम कथावाचक) ने भी शिरकत की.
हिंदू धर्म को बचाने की अपील : सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता महाअभियान को लेकर प्रबल प्रताप ने कहा कि ''इस तरह के आयोजन देश भर में होने चाहिए,ताकि सनातन धर्म और उसकी संस्कृति को संगठित किया जा सके. धर्मांतरण,गौहत्या युवाओं को संनातन संस्कृति से अलग करने की वृत्ति पर रोक लगाई जा सके. साथ ही ऐसी सभाओं के माध्यम से हमारे पूज्य पिता स्व.महाराजा दिलीप सिंह जूदेव जी के मिशन घर वापसी अभियान को गति दी जा सके, ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए. सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए संगठित और सक्षम हिंदू होना जरूरी (Prabal Pratap Judev appeal to save Hinduism)है. इतिहास गवाह रहा है कि देश के जिन हिस्सों में हिदूओं की संख्या घटी है वह हिस्सा देश से अलग हुआ है.''