रायगढ़:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास माल गाड़ी का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ था. हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन मालगाड़ी की करीब 23 बोगियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सोमवार शाम से ही हादसे के बाद राहत काम चल रहा है. मालगाड़ी डिरेल होने से इस रूट की कई ट्रेनों का रूट चेंज किया गया था. (Raigarh Train Accident Updates )
जामगांव रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी का ब्रेक फेल: सोमवार शाम लगभग 4:30 बजे जामगांव रेलवे स्टेशन के पास 6 नंबर लाइन में ओडिशा के झारसुगड़ा की ओर से मालगाड़ी बीसीएन गाजियाबाद स्टेशन पर खड़ी थी. इसी बीच ओडिशा के ही झाड़सुगुड़ा की ओर से सरिया लेकर आ रही बीओआरएन कलमना को 6 नंबर लाइन में रुकना था, लेकिन उसका ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रेन नहीं रुक पाई और सामने वाली मालगाड़ी पर जोरदार ठोकर मार दी. पांच नंबर लाइन पर एक कोयला लोड मालगाड़ी भी खड़ी थी. जिससे मालगाड़ी की 5 बोगियां बेपटरी हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि इंजन सहित दर्जन भर बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई.