रायगढ़:गर्भवती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मच गया है. महिला को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. महिला को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. पहले 3 बार रैपिड टेस्ट में महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. RTPCR टेस्ट में महिला पॉजिटिव पाई गई है.
बताया जा रहा है कि जम्मू से आई एक महिला गर्भवती थी, जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां जब महिला का रैपिड टेस्ट किया गया तो इसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी. क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला को लेबर पेन होने पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर समेत ड्यूटी में लगे 8 मेडिकल स्टॉफ को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही उसके संपर्क में आए मरीजों की पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें:9 महीने का गर्भ लिए कोविड अस्पताल में ड्यूटी देती रहीं नर्स अंजू, कहा- 'CAF जवान पति हैं हीरो'