जशपुर: जिले में गिरते जलस्तर को सुधारने के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की पहल के बाद जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का काम जनसहयोग से शुरू कर दिया गया है. इसमें श्रमदान कर प्रशासनिक अधिकारी और रहवासी शहर में जल स्तर को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.
जल संरक्षण के लिए अनोखी पहल इसी कड़ी में शहर के पास तिवारी नाले की सभी ने मिलकर साफ-सफाई की है. कलेक्टर के नेतृत्व में प्रशासनिक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ने लोगों के साथ मिलकर नाले के मधुवन टोली वाले हिस्से की साफ-सफाई की. यह नाला बीते 50 सालों से शहर के तलाब, कुंआ समेत अन्य जल संग्रहण संरचनाओं में जल स्तर को बनाए रखने में काफी मददगार साबित हुआ है.
इस श्रमदान में नाले के तकरीबन 300 मीटर के हिस्से की सफाई की गई. पंचक्की से जुरगूम तक तिवारी नाला की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है. रख-रखाव के अभाव में यह नाला अपना अस्तित्व खो चुका है. नाले में जगह-जगह गाद जम गई है. पंचक्की डैम में भी अधिक मात्रा में सिल्ट जमा होने के कारण यहां की जलभराव क्षमता कम हो गई है. कलेक्टर की पहल से नाले की साफ-सफाई के साथ ही पंचक्की डैम का गहरीकरण का काम भी किया जाएगा. साथ ही तिवारी नाला का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा ताकि इसकी उपयोगिता बनी रहे.
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कलेक्टोरेट के सभागार में तिवारी नाला को जनसहयोग से साफ-सुथरा करने और इसकी उपयोगिता को बनाए रखने के लिए अलग-अलग संगठनों और सभी विभागों के अधिकारी की संयुक्त बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस नाले के अलग-अलग हिस्से की साफ-सफाई का जिम्मा अलग-अलग विभागों को सौंपा जाएगा.