रायगढ़ :रायगढ़ से अंबिकापुर के लिए निकली बस आमलीडीह के पास हादसे का शिकार हो ( Passenger bus overturned in Raigarh Amlidih) गई. बस स्टैंड से अंबिका बस अंबिकापुर के लिए सुबह 9 बजे रवाना हुई थी. लेकिन रायगढ़ से महज बीस किलोमीटर दूर जाकर ये बस पलट गई. इस बस में उस वक्त 30 लोग सवार थे.
रायगढ़ के आमलीडीह में यात्री बस पलटी, 30 यात्री घायल, एक ही हालत गंभीर - रायगढ़ में बस हादसा
रायगढ़ से अंबिकापुर के लिए निकली बस आमलीडीह के पास दुर्घटना की शिकार हो (Passenger bus overturned in Raigarh Amlidih ) गई. इस बस में तीस यात्री सवार थे.
रायगढ़ के आमलीडीह में यात्री बस पलटी
एक बुजुर्ग की हालत गंभीर : पुलिस के मुताबिक सुबह 10 बजे आमलीडीह के पास तीखे मोड़ पर ये हादसा हुआ है. ये बस यात्रियों को लेकर अंबिकापुर के लिए निकली थी. लेकिन पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो (bus accident in raigarh )गई. इस बस में बैठे 29 लोगों को मामूली चोट आई है. जबकि एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजा गया है. फिलहाल दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.