छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जांजगीर में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान पकड़ाया मुन्नाभाई, भाई की जगह दे रहा था पेपर - जांजगीर में पकड़ाया मुन्नाभाई

जांजगीर-चांपा में दसवीं ओपन स्कूल परीक्षा (open school examination in Janjgir) में मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. आरोपी अपने भाई की जगह पर परीक्षा देने आया था.

Munnabhai caught in Janjgir
जांजगीर में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान पकड़ाया मुन्नाभाई

By

Published : Apr 12, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:20 AM IST

जांजगीर-चांपा : जिले में शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 02 में मुन्ना भाई पकड़ में आया है. आरोपी 10वीं के ओपन स्कूल की परीक्षा (open school examination in Janjgir)में अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. केन्द्राध्यक्ष की शिकायत के बाद जांजगीर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरूद्ध कार्यवाई की जा रही है.

जांजगीर में ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान पकड़ाया मुन्नाभाई

केंद्राध्यक्ष को हुआ शक : जांजगीर चांपा जिले में इन दिनों ओपन स्कूल की परीक्षा संचालित हो रही है. मुनूंद भांठा में स्थित बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 02 जांजगीर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मंगलवार को 10 वीं के ओपन स्कूल की परीक्षा में हिन्दी विषय की परीक्षा थी. इसी दौरान वहां के केन्द्राध्यक्ष गोविंद प्रसाद केशरवानी को एक परीक्षार्थी पर कुछ संदेह हुआ.

चेकिंग में पकड़ी गई चोरी : केंद्राध्यक्ष ने उसका प्रवेश पत्र चेक किया. चेकिंग के दौरान उन्होंने पाया कि परीक्षार्थी शंकर दास मानिकपुरी की जगह उसका भाई काशीदास मानिकपुरी पेपर दे (Munnabhai caught in Janjgir) रहा है. परीक्षार्थी की जगह किसी और के परीक्षा में बैठने की जानकारी लगते ही परीक्षा केन्द्र में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुन्ना भाई को पूछताछ के लिए थाने लाया.

ये भी पढ़ें-जांजगीर में ऑफलाइन बोर्ड एग्जाम का साइड इफेक्ट

अकेला मास्क पहना था मुन्ना भाई : केन्द्राध्यक्ष और प्रिंसिपल गोविंद प्रसाद केशरवानी ने बताया कि पूरे परीक्षा केन्द्र में केवल एक परीक्षार्थी मास्क पहन कर परीक्षा दे रहा था. साथ ही उसकी हरकातों को लेकर भी पर्यवेक्षकों को संदेह हुआ. जिसकी जानकारी उन्हें दी गई. इसके बाद सीसीटीवी भी चेक किये गए तब यह पुख्ता हो गया कि परीक्षार्थी गड़बड़ी कर रहा है. आरोपी ने यह स्वीकार किया कि उसके भाई की तबीयत खराब है. जिसकी वजह से वह उसकी जगह पर परीक्षा देने आया था. जिसके बाद आरोपी को जांजगीर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details