रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली गिरने से 60 वर्षीय एक महिला, उसकी बेटी और एक पुरुष की मौत (Mother daughter duo among three killed) हो गई. यह शुक्रवार देर शाम की घटना है. लैलुंगा थाना क्षेत्र के केसला गांव में यह हादसा हुआ.
रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, गाज गिरते ही मां-बेटी और युवक ने तोड़ा दम - लैलुंगा थाना क्षेत्र
lightning strike in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली गिरने से 60 वर्षीय एक महिला, उसकी बेटी और एक पुरुष की मौत हो गई. यह शुक्रवार देर शाम की घटना है. लैलुंगा थाना क्षेत्र के केसला गांव में यह हादसा हुआ.
रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
कैसे बिजली की चपेट में आए: बारिश से बचने की कोशिश के दौरान पीड़ित बिजली की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लैलुंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. मृतकों की पहचान खुलासो सारथी (60), उनकी बेटी कमला (30) और सुखीराम बंजारा (34) के रूप में हुई है. सभी लैलुंगा के रहने वाले हैं. lightning strike in Chhattisgarh
Last Updated : Oct 2, 2022, 11:29 AM IST