छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायगढ़: तमनार तहसील कार्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

रायगढ़ के तमनार तहसील कार्यालय के पटवारी भवन में बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, अदानी ग्रुप के अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे. इस बैठक में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

Meeting held in Tamnar Tehsil office of Raigarh ignoring lockdown rules
लॉकडाउन नियमों की अनदेखी कर बैठक

By

Published : May 23, 2020, 11:16 AM IST

Updated : May 23, 2020, 1:27 PM IST

रायगढ़:जिले के ग्राम बजरमुड़ा के तमनार तहसील ऑफिस के पटवारी भवन में बैठक आयोजित की गई, जबकि लॉकडाउन में बैठक, सभा या सेमिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की मनाही है, बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देशों का उल्लंघन किया.

एक ओर जहां प्रशासन पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी हैंं, वहीं दूसरी ओर इस बैठक में खुद अधिकारी मौजूद रहे और खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. तहसीलदार टीआर कश्यप और घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी अशोक मार्बल और अदानी ग्रुप के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ तमनार के ग्राम बजरमुड़ा के कुछ ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे. बैठक पटवारी भवन में हुई.

लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां

पूरे देश में लॉकडाउन के चौथे चरण के कारण किसी भी प्रकार की बैठक, सभा, सेमिनार और कुछ भी कार्यक्रम करने की मनाही है, लेकिन बावजूद इसके लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. इस बैठक में तहसीलदार और एसडीएम ने बकायदा अदानी ग्रुप के साथ मीटिंग करते हुए चाय-नाश्ता भी किया.

पढ़ें- रायगढ़ : शौचालय निर्माण में धांधली, सिस्टम नहीं ले रहा सुध

कोरोना संक्रमण के बीच नियमों की अनदेखी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैला है. ऐसे में नियमों के पालन को लेकर पुलिस और प्रशासन बेहद सख्त है, बावजूद इसके कई जगहों पर नियमों की अनदेखी की जा रही है. इस बैठक में शामिल अधिकारी-कर्मचारी चेहरे पर फेस मास्क भी लगाए नहीं दिखे.

Last Updated : May 23, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details