रायगढ़ :भारत सरकार, संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 30 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया जाएगा. (job fair organized in Raigarh ) जिसमें निजी संस्थानों में कुल 577 पद रिक्त है. पात्र एवं योग्यताधारी आवेदक अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं. प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें SLR पावर प्लांट खरसिया में सिक्यूरिटी गार्ड के 30 पद रिक्त है. जिसके लिए 12 वीं पास पुरूष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिसमें 12 हजार रुपये वेतनमान के साथ आवास व्यवस्था फ्री दी जाएगी.
किन जगहों पर होना है प्लेसमेंट : इसके साथ ही चैतन्य इंडिया फाइनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर, टिकरापारा रायगढ़ में कुल 71 पद रिक्त है जिनमें कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव के 50 पद, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर में 10 पद, ब्रांच मैनेजर में 10 पद एवं HR में 01 पद रिक्त है.नेशनल फाईनेंशियल सर्विसेस, शॉप नंबर 20-21 कृष्णा काम्पलेक्स रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 5 पद, मे.पेटीएम सर्विस प्रा.लि. 6 फ्लोर ब्लॉक 607 साकेत प्लाजा भाटापारा रायपुर में फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव के 25 पद, उमेश ट्रेवल्स ढिमरापुर चौक, रामभांठा रायगढ़ में ऑटोमोबाइल सुपरवाईजर का 01 पद, ड्रायवर के 10 पद, मार्केटिंग के लिए 2, अकाउंटेंट एवं रिसेप्शनिष्ट में 1-1 पद रिक्त है.